उत्तर प्रदेश : हापुड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, सड़क हादसे में एक की मौत

Hapur News : हापुड़ में पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। काशीपुर से दिल्ली जा रहा कैंटर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नंदराम होटल के पास सड़क किनारे खड़े एक वाहन से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कैंटर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कैंटर में सवार दो लोग घायल हो गए।
मुरादाबाद के थाना बिलारी क्षेत्र के फरीदपुर निवासी आजम और उनके साथी बिलाल को जीएस मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। चिकित्सकों ने आजम को मृत घोषित कर दिया। बिलाल के सिर और मुंह पर गंभीर चोटें आई हैं। उनका इलाज जारी है। हादसे के बाद हाइवे पर कुछ समय के लिए जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त कैंटर और खड़े वाहन को हटवाया। यातायात सामान्य कराया गया।
पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार के अनुसार मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।





