Noida Fire: नोएडा में आग का तांडव, एलिवेटेड पर चलती कार बनी आग का गोला | Top Story News

Noida Fire: नोएडा में आग का तांडव, एलिवेटेड पर चलती कार बनी आग का गोला | Top Story News
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा में चलती हुई कार में अचानक से आग लग गई। फ्लाईओवर पर चल रही कार अचानक से आग का गोला बन गई। कार में सवार चालक ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई। सूचना के बाद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कर जलकर राख हो चुकी थी। नोएडा के थाना 58 क्षेत्र के अंतर्गत इस्कॉन मंदिर के फ्लाईओवर पर एक कार में आग लग गई।
दरसअल रेनॉल्ट ट्राइबर कार में सवार होकर एक युवक जब कार को फ्लाईओवर के ऊपर चढ़ने लगा, तभी अचानक से कार में आगे से धुआं निकलना शुरू हो गया। चालक ने आनन फानन में गाड़ी को साइड में लगाया और गाड़ी से उतर गया, लेकिन इतनी ही देरी में उसकी बोनट से आग की लपटे निकलनी शुरू हो गई और धु धु करके कुछ ही मिनट में कार जलकर आग का गोला बन गई।