धर्मट्रेंडिंग

Ramadan Mubarak 2025: इन खास संदेशों के साथ अपनों को भेजें रमजान की मुबारकबाद

Ramadan Mubarak 2025: रमजान 2025 के पवित्र महीने की शुरुआत हो चुकी है। अपनों को भेजें ये खास शुभकामना संदेश और दें रमजान की मुबारकबाद। पढ़ें बेहतरीन मैसेज।

Ramadan Mubarak 2025: अपनों को दें रमजान की शुभकामनाएं

रमजान का पाक महीना 2 मार्च, रविवार से शुरू हो रहा है। इस दौरान लोग रोज़ा रखते हैं, इबादत करते हैं और अल्लाह से रहमत की दुआ मांगते हैं। इस मौके पर अपने परिवार, दोस्तों और प्रियजनों को भेजें ये खास संदेश और दें रमजान की मुबारकबाद।

1. रमजान की पाक रहमत

या अल्लाह!
हमें ताकत दे नेक राह पर चलने की,
हमें बरकत दे हर अच्छे काम में,
हमें रहमत दे दुनिया और आखिरत में।
रमजान मुबारक!

2. Ramadan Mubarak 2025: रमजान का चमत्कार

तेरा घर ही मक्का-मदीना बन जाए,
तू खुदा का सबसे पाक इंसान कहलाए,
कुछ इस तरह का चमत्कार,
इस साल रमजान दिखाए।
Happy Ramadan 2025

Happy Ramadan 2025 Ramzan Mubarak Wishes Images, Quotes, Status, HD  Wallpaper, Messages, Shayari Ramadan Mubarak Ho in Hindi | Jansatta

3. Ramadan Mubarak 2025: रहमतों का महीना

सब्र और इबादत का महीना,
रमजान का चांद रोशन हो गया,
रहमतों का मौसम बरसने लगा,
रब से यही दुआ है हमारी –
आपके घर में खुशियों का बसेरा हो सदा।
रमजान 2025 की मुबारकबाद!

Ramadan Wishes 2025: 'आमीन कहते ही दुआएं हो जाएं कबूल'...रमजान की मुबारकबाद  देने के लिए अपनों को भेजें ये टॉप 10 मैसेज ramadan 2025 shayari top 10  wishes quotes message whatsapp status

4. ईमान और इबादत

इस मुकद्दस महीने के दरमियान
आपका ईमान मजबूत हो,
आपका ज़हन रोशन हो,
और आपकी रूह पाक हो।
रमजान 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!

5. रमजान की खुशियां

ये सुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर एक पल हो,
जितनी भी खुशियां आपके पास आज हैं,
उससे भी ज्यादा वो आपके पास कल हों।
माह-ए-रमजान मुबारक!

6. रोजे और दुआओं की बरकत

रोजे की रहमत,
दुआओं की बरकत,
इबादत से रोशन हो आपका जहान,
रहमत से महक उठे आपका अरमान।
रमजान 2025 की दिल से मुबारकबाद!

7. अल्लाह की रहमत

ऐ माह-ए-रमजान आहिस्ता चल,
अभी काफी कर्ज चुकाना है,
अल्लाह को करना है राजी और गुनाहों को मिटाना है,
ख्वाबों को लिखना है और रब को मनाना है।
रमजान 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!

8. खुदा की नेमत

मुबारक हो आपको खुदा की दी यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी यह जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर न आए,
दुआ है यह हमारी – आप सदा यूं ही मुस्कुराएं।
Happy Ramadan 2025

9. अल्लाह की मेहरबानी

खुशियां नसीब हों, जन्नत नसीब हों,
तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हो,
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का,
मक्का और मदीना की जियारत नसीब हो।
आप सभी को रमजान मुबारक!

10. रमजान का चांद

चांद की रोशनी बिखर गई है आसमान में,
खुशियों का माहौल है सारे जहान में,
हर कोई अल्लाह की इबादत कर रहा है,
ऐसी बरकत छाई है रमजान में।
रमजान का चांद मुबारक हो!


Ramadan Mubarak 2025: निष्कर्ष

रमजान का महीना इबादत, रहमत और बरकतों से भरा होता है। इस पवित्र मौके पर अपने प्रियजनों को दिल से मुबारकबाद दें और अल्लाह से दुआ करें कि यह रमजान सबके लिए खुशियां और सुकून लेकर आए।

रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़ न्यूयॉर्क की बारिश में भीगने से बचने के लिए कार की ओर भागे, वीडियो वायरल- देखें

Related Articles

Back to top button