
Rajnath Singh: सरकार हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध: रक्षा मंत्री
नई दिल्ली/कवरत्ती, 13 जनवरी: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि सरकार देश के हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है, खासकर दूरदराज और द्वीपीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए। उन्होंने यह बात लक्षद्वीप के कवरत्ती स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल में आयोजित भारतीय नौसेना के संयुक्त मल्टी-स्पेशलिटी मेगा मेडिकल कैंप को वर्चुअल रूप से संबोधित करते हुए कही। यह कैंप लक्षद्वीप में पहली बार आयोजित किया गया है।
रक्षा मंत्री ने बताया कि यह पहल समुद्री सुरक्षा से आगे बढ़कर राष्ट्र निर्माण और मानवीय सहायता में भारतीय नौसेना की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाती है। कैंप में त्रि-सेवा टीम ने उन्नत जांच सुविधाएं, विशेषज्ञ परामर्श, नियोजित सर्जरी और मोतियाबिंद ऑपरेशन जैसी सेवाएं सीधे द्वीपवासियों तक पहुंचाईं।
नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने बताया कि यह पहल ‘सिनर्जी, स्कोप और स्केल’ के दृष्टिकोण से अनूठी है। इसमें तीनों सेनाओं और स्थानीय प्रशासन की सहभागिता, हृदय रोग, नेत्र, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, त्वचा व एंडोक्रिनोलॉजी जैसी विशेषज्ञ सेवाएं और बड़ी संख्या में चिकित्सा व सहायक कर्मियों की तैनाती शामिल थी।
कैंप के तहत अमिनी, एंड्रोथ, अगत्ती, कवरत्ती और मिनिकॉय के पांच द्वीपों में सेवाएं दी गईं। केवल दो दिनों में लगभग 50 दृष्टि-पुनर्स्थापन सर्जरी की गईं। इस अभियान में कुल 29 मेडिकल अधिकारी, 2 नर्सिंग अधिकारी और 42 पैरामेडिकल कर्मियों की तैनाती हुई।
रक्षा मंत्री ने कहा कि यह पहल न केवल उपचार बल्कि निवारक स्वास्थ्य, पोषण, योग, मानसिक स्वास्थ्य और मिलेट्स आधारित आहार पर परामर्श भी प्रदान करती है। यह अभियान आयुष्मान भारत और ‘वन अर्थ, वन हेल्थ’ के दृष्टिकोण के अनुरूप देश के दूरस्थ क्षेत्रों तक समग्र स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे





