भारत
IMD Alert: मौसम का बदला रुख, दिल्ली, यूपी-बिहार में बारिश का अलर्ट, पहाड़ों पर बर्फबारी की चेतावनी
मौसम का बदला रुख, दिल्ली, यूपी-बिहार में बारिश का अलर्ट, पहाड़ों पर बर्फबारी की चेतावनी
दिल्ली यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड काफी हो गई है। दिल्ली एनसीआर में पिछले कई दिनों से शीतलहर चल रही है। IMD के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने जानकारी दी है कि 8 और 9 दिसंबर को हिमालय में हल्की से मध्यम बर्फबारी और पंजाब-हरियाणा में हल्की बारिश की संभावना है। दिल्ली NCR में भी हल्की बारिश हो सकती है।
9 दिसंबर के बाद पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के साथ उत्तर-पूर्वी भारत में शीतलहर की स्थिति बन सकती है। तापमान में सबसे पहले गिरावट राजस्थान में देखने को मिलेगी, इसके बाद 10 दिसंबर से पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी शीतलहर की संभावना है।