राज्यउत्तर प्रदेश

Noida: पुलिस ने 3 वाहन चोरों को दबोचा, नोएडा में सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश

Noida: पुलिस ने 3 वाहन चोरों को दबोचा, नोएडा में सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश

नोएडा के थाना सेक्टर-113 पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी करने वाले एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 31 दिसंबर 2025 को एफएनजी सर्विस रोड स्थित ग्रीन बेल्ट, सेक्टर-123 नोएडा क्षेत्र से की गई, जहां पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे और उनकी निशानदेही पर चोरी की 9 मोटरसाइकिलें और एक कटी हुई मोटरसाइकिल के पार्ट्स बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी नोएडा और एनसीआर के विभिन्न इलाकों में सक्रिय रूप से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पहले भीड़भाड़ और रिहायशी इलाकों में रेकी करते थे और मौका मिलते ही खड़ी मोटरसाइकिलों को चोरी कर लेते थे। चोरी के बाद कुछ मोटरसाइकिलें ग्राहक की मांग के अनुसार सीधे बेच दी जाती थीं, जबकि कई वाहनों को काटकर उनके पार्ट्स अलग-अलग कर दिए जाते थे।
जानकारी के मुताबिक चोरी की गई मोटरसाइकिलें और उनके पार्ट्स मुख्य रूप से जिला बदायूं ले जाकर बेचे जाते थे। इस अवैध धंधे से मिलने वाली रकम को तीनों आरोपी आपस में बराबर-बराबर बांट लेते थे और उसी से अपना खर्च चलाते थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान फूल सिंह उर्फ मोनू उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम सिहोरा थाना जुनावई जिला सम्भल, वर्तमान पता ग्राम बबराला थाना बबराला जिला सम्भल, राजेन्द्र उर्फ छोटे उम्र करीब 20 वर्ष निवासी वार्ड नंबर-03 नई कॉलोनी दहगवां थाना जरीफनगर जिला बदायूं और राजपाल उर्फ भोला उम्र करीब 20 वर्ष निवासी अम्बेडकर कॉलोनी नई बस्ती दहगवां थाना जरीफनगर जिला बदायूं के रूप में हुई है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार तीनों आरोपियों के खिलाफ पहले से ही वाहन चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं। थाना सेक्टर-113 और थाना फेस-3 नोएडा में इनके विरुद्ध बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मामले पंजीकृत हैं, जिससे यह साफ होता है कि यह गिरोह लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त था। पुलिस ने कुल 10 वाहनों और पार्ट्स की बरामदगी की है, जिनमें हीरो स्प्लेंडर, हीरो स्प्लेंडर प्लस, हीरो स्प्लेंडर प्रो, बजाज डिस्कवर और पल्सर जैसी मोटरसाइकिलें शामिल हैं। कुछ मोटरसाइकिलें बिना नंबर प्लेट की थीं, जबकि कुछ के इंजन और अन्य अहम पार्ट्स पहले ही निकाले जा चुके थे। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ के आधार पर और भी चोरी की वारदातों का खुलासा हो सकता है और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button