
Pradosh Niranjan Patel: प्रदोष निरंजन पटेल अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के दिल्ली प्रदेश युवा अध्यक्ष मनोनीत
रिपोर्ट: रवि डालमिया
अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा ने संगठन को और अधिक मजबूत करने की दिशा में एक अहम निर्णय लेते हुए प्रदोष निरंजन पटेल को दिल्ली प्रदेश का युवा अध्यक्ष मनोनीत किया है। यह मनोनयन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कुमार कटियार और राष्ट्रीय महासचिव डॉ उत्तमप्रकाश सिंह द्वारा समस्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी की संस्तुति एवं राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष धर्मा पांडियन की सलाह पर किया गया। संगठन की ओर से बताया गया कि प्रदोष निरंजन पटेल को यह जिम्मेदारी समाज के प्रति उनके समर्पित सेवा भाव, कार्यकुशलता, नेतृत्व क्षमता और युवाओं के बीच सक्रिय भूमिका को देखते हुए सौंपी गई है।
मनोनयन के बाद प्रदोष निरंजन पटेल ने कहा कि वे समाज की गरिमा और एकता को बनाए रखते हुए अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा को और अधिक सशक्त बनाने के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि दिल्ली प्रदेश में समाज के युवाओं को संगठित करना उनकी प्राथमिकता होगी और युवाओं से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने जल्द ही दिल्ली प्रदेश में संगठन विस्तार कर एक मजबूत और प्रभावी युवा कार्यकारिणी के गठन की भी बात कही।
इस अवसर पर समाज के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रदोष निरंजन पटेल के मनोनयन पर खुशी जताई और उन्हें बधाई दी। आर पी चौधरी, अजय पटेल, राजकुमार वर्मा, अमित गंगवार, अभिनय पटेल, सक्तेश पटेल, महादेव पटेल, मान्धाता सिंह सहित दिल्ली प्रदेश के अनेक सामाजिक बंधुओं ने उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में युवा संगठन और अधिक सक्रिय होगा और समाज के हित में प्रभावी भूमिका निभाएगा। सभी ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रदोष निरंजन पटेल के नेतृत्व में युवाओं की भागीदारी बढ़ेगी और संगठन नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा।





