उत्तर प्रदेशभारतराज्यराज्य
प्राधिकरण ने चलाया ’नो थू-थू अभियान’
प्राधिकरण ने चलाया ’नो थू-थू अभियान’
अमर सैनी
नोएडा। पान मसाला खाकर शहर को गंदा करने वालों के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण ने नो थू-थू अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत लोगों को पान मसाला व गुटका आदि खाकर इधर-उधर न थूकने की अपील की जा रही है। नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यमों से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम की पहल पर जन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सेक्टर-41 एवरग्रीन मार्केट एवं 50 सेंट्रल मार्केट में नो थू-थू अभियान चलाया। अभियान के दौरान जन स्वास्थ्य विभाग से वरिष्ठ प्रबंधक गौरव बंसल, आरके शर्मा, प्रबंधक अरुण कुमार, सेनेटरी इंस्पेक्टर अरुण झा, जगपाल सिंह, मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण भारद्वाज सहित अन्य लोगों ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के थूकने पर रोक लगाने के लिए नो थू-थू अभियान शुरू किया गया है।