अमर सैनी
नोएडा। प्राधिकरण के विद्युत एवं यांत्रिक विभाग के डीजीएम राजेश कुमार ने अपनी टीम के साथ सेक्टर-56 का दौरा किया। इस अवसर पर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष संजय मावी ने सेक्टर में खराब स्ट्रीट लाइटों की समस्या से अवगत कराया। इसके साथ ही ए व एफ ब्लॉक में फव्वारे लगाने के लिए भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीजीएम राजेश कुमार ने कहा कि विद्युत एवं यांत्रिक विभाग से संबंधित सभी समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर प्राधिकरण अभियंता उमेश कुमार आदि मौजूद रहे।