
अमर सैनी
नोएडा। सेक्टर-10 स्थित फर्नीचर की बंद कंपनी में बुधवार देर रात आग लग गई। आग का दायरा बढ़ता देख लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों की मदद से आग पर करीब एक घंटे में काबू पाया। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हालांकि, कंपनी के अंदर रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया है। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। अग्निशमन विभाग की टीम आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे का कहना है कि बुधवार देर रात सेक्टर-10 स्थित सी ब्लॉक की बंद फर्नीचर की कंपनी में आग लगने की सूचना मिली। इस सूचना के बाद मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची तो पता चला कि कंपनी के भूतल पर आग लगी है। इसके बाद दमकल की गाड़ियों की मदद से आग को बुझाया गया। आग लगने की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। इस दौरान घटनास्थल पर भीड़ जमा रही। लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिस समय आग लगी, कंपनी के अंदर कोई मौजूद नहीं था।