दिल्ली में पानी संकट से जूझ रहे लोगों का आक्रोश, गंदे पानी की समस्या पर भी फूटा ग़ुस्सा
रिपोर्ट: रवि डालमिया
बढ़ती गर्मी के साथ इलाकों मे पानी की समस्या भी बढ़ने लगती है ऐसे मे गंदे पानी की समस्या से तो पूर्वी दिल्ली के कई इलाके जूझ ही रहे है वहीं अब जिस तरह दिल्ली सरकार एक ही टाइम पानी आने की बात कह रही है इस पर जब लोगो से बात की गई तो उन्होंने बताया.. पहले ही गंदे पानी की समस्या से परेशान हो रही है ऊपर से अगर इस भीषण गर्मी मे पानी की सप्लाई एक ही बार की गई तो दिक्क़ते काफी बढ़ जागेगी.और लोग बूंद बूंद पानी को मोहताज होंगे. हालंकि जब हमने झिलमिल, गीता कॉलोनी और लक्ष्मी नगर के स्थानीय निबासीयों से बात की तो उन्होंने बतया अभी उनके यहां आज रोज़ की तरह पानी आ रहा है।