
अमर सैनी
नोएडा। थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के छीजारसी कॉलोनी में रहने वाले एक युवक ने पत्नी से हुए विवाद के बाद अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि छीजारसी कॉलोनी में रहने वाला गौरव कुमार पुत्र अजय पाल सिंह उम्र 26 वर्ष ने सोमवार रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि मृतक का उसकी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था। इस वजह से उसने आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सलारपुर कॉलोनी में रहने वाली अंशु पत्नी बिट्टू ने मानसिक तनाव के चलते पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर 126 क्षेत्र में रहने वाले अनुरूद्ध उम्र 54 वर्ष की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।