राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में दर्दनाक हादसा, बाइक सवार की मौत, दूसरा गंभीर घायल, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

Hapur News : हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शेरा कृष्णा मड़ैया से मीरा की रेती की ओर आने वाले मार्ग पर बुधवार की देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। दो बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया।

मृतक की पहचान

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सचिन पुत्र सतीश उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम गंगा चोली थाना हसनपुर जनपद अमरोहा के रूप में हुई है। वहीं दूसरा व्यक्ति अशोक पुत्र घनश्याम उम्र करीब 19 वर्ष निवासी थाना हसनपुर जनपद अमरोहा गंभीर घायल हो गया, जिसका इलाज गढ़मुक्तेश्वर के सरकारी अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस कार्रवाई

गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज बालियान ने बताया पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button