भारत

गर्मी में बिजली ट्रिपिंग और पेयजल किल्लत से परेशानी

गर्मी में बिजली ट्रिपिंग और पेयजल किल्लत से परेशानी

अमर सैनी

गाजियाबाद। भीषण गर्मी में लोग बिजली ट्रिपिंग और पेयजल किल्लत से परेशानी झेल रहे हैं। बिजली ट्रिपिंग की समस्या से घरेलू उपकरण फुंकने का खतरा है। वहीं पर्याप्त पानी नहीं मिलने से लोग बाजार से पानी खरीदकर पीने को मजबूर हैं।
पिछले कई दिन से भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में बिजली और पानी की मांग बढ़ गई है। लेकिन लोगों को न पर्याप्त पानी मिल रहा और न ही बिजली। इस समय बिजली ट्रिपिंग की समस्या लगातार बढ़ रही है। दिन और रात में कई बार पांच से दस मिनट तक के लिए बिजली जा रही है। यह समस्या पिछले कई दिन से ज्यादा बढ़ी है। जबकि गाजियाबाद नो ट्रिपिंग जोन घोषित है। इसके बावजूद समस्या बनी हुई है। गोविन्दपुरम, शास्त्रीनगर, चिरंजीव विहार, कविनगर आदि जगह बिजली ट्रिपिंग की समस्या ज्यादा आ रही है। इसके अलावा गर्मी पड़ने के साथ ही पेयजल किल्लत भी पैदा हो रही है। शहर के कई इलाकों में पेयजल का संकट है। विजयनगर क्षेत्र में सबसे ज्यादा बुरा हाल है। विजयनगर में कई नलकूप खराब हैं, जिन्हें ठीक नहीं कराया जा रहा। स्थानीय लोग और पार्षद नलकूप ठीक कराने की मांग कर रहे हैं। संजयनगर के तीन वार्ड में भी पेयजल संकट है। पार्षद अजय शर्मा का कहना है कि खराब नलकूप ठीक नहीं कराए जा रहे। शिकायत के बाद भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हो रहे हैं। जलकल विभाग के महाप्रबंधक केपी आनंद का कहना है कि खराब नलकूप ठीक कराए जा रहे हैं। जल्दी ही समस्या का समाधान कराया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button