राज्यउत्तर प्रदेश
नोएडा में सड़क पर अश्लीलता करना पड़ा भारी, 33 हजार के चालान गिफ्ट के बाद स्कूटी गैंग पर FIR
नोएडा में सड़क पर अश्लीलता करना पड़ा भारी, 33 हजार के चालान गिफ्ट के बाद स्कूटी गैंग पर FIR
रिपोर्ट:अमर सैनी
रील का खुमार लोगों के सिर इस कदर चढ़ गया है कि अपनी वीडियो पर लाइक पाने के लिए युवा किसी भी हद को पार कर रहे हैं। ऐसे ही एक वीडियो ने होली के दिन नोएडा में खूबबवाल मचाया। वायरल वीडियो में दो लड़कियां एक-दूसरे को चलती स्कूटी पर रंग लगाती हुई दिखाई दी। रंग लगाना गलत नहीं है, लेकिन इन लड़कियों ने अश्लीलता के साथ सड़क पर सरेआम रंग लगाया। वहीं, दूसरी वीडियो में वही लड़की चलती स्कूटी में स्टंट करती दिखाई दी। कुछ दिनों पहले इन्हीं लड़कियों का दिल्ली मेट्रो में अश्लीलता का एक वीडियो वायरल हुआ था।