उत्तर प्रदेश : आईएएस सूरज पटेल ने संभाला ब्रज तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी का पद

Mathura News : मथुरा में 2019 बैच के आईएएस अधिकारी सूरज पटेल ने गुरुवार दोपहर उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) का पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने के उपरांत अनौपचारिक भेंट में उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में सेवा करने का अवसर मिलना उनके लिए परम सौभाग्य की बात है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप परिषद द्वारा कराए जा रहे ऐतिहासिक विकास कार्यों को गति देना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि मथुरा में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं, अतः उन्हें बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराना सरकार का प्रमुख लक्ष्य है। इसके लिए सभी संबंधित विभागों, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों से सुझाव लेकर योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि परिषद द्वारा जनपद में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी तथा उन्हें निर्धारित समय में पूर्ण कराने के लिए प्रयास तेज किए जाएंगे। पदभार ग्रहण करने के बाद श्री पटेल ने परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्र और जिलाधिकारी सी.पी. सिंह से भेंट कर मार्गदर्शन प्राप्त किया। बाद में उन्होंने वृंदावन में श्री बांके बिहारी जी के दर्शन कर ब्रज सेवा के लिए आशीर्वाद लिया।
कानपुर जनपद के मूल निवासी आईएएस सूरज पटेल वर्ष 2016 में आईआरएस बने, उसके बाद 2017 में आईपीएस, और 2019 में आईएएस बने। उन्होंने इससे पहले गोंडा और मेरठ में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, तथा फतेहपुर और अमेठी में मुख्य विकास अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएँ दी हैं ¹।





