उत्तर प्रदेशराज्य

Noida Theft Case: नोएडा के सेक्टर-12 में दिनदहाड़े चोरी की वारदात, नकदी और जेवरात पर हाथ साफ

Noida Theft Case: नोएडा के सेक्टर-12 में दिनदहाड़े चोरी की वारदात, नकदी और जेवरात पर हाथ साफ

नोएडा मेंनोएडा में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। सेक्टर-12 में सोमवार को अज्ञात चोरों ने एक मकान को निशाना बनाया और वहां से करीब 60 हजार रुपए नकद और लाखों के जेवरात चोरी कर ले गए। चोरी की यह वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

ताला तोड़कर घर में घुसे चोर
यह घटना थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर-12 की है। यहां रहने वाले भानु प्रकाश पुत्र किशन चंद ने बताया कि वह रोज़ की तरह ऑफिस गए थे। घर में ताला लगा हुआ था। शाम को जब वह वापस लौटे तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और पूरा घर अस्त-व्यस्त पड़ा है। जांच करने पर पता चला कि घर में रखी करीब 60 हजार रुपए नकदी और लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात गायब हैं।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
पीड़ित ने बताया कि चोरी की पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में दो संदिग्ध व्यक्ति घर के अंदर आते और कुछ समय बाद सामान लेकर जाते हुए दिख रहे हैं। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार ने बताया कि भानु प्रकाश की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम ने मौके का निरीक्षण किया है और फोरेंसिक टीम को भी साक्ष्य जुटाने के लिए बुलाया गया है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

स्थानीय लोगों में बढ़ी दहशत
इस घटना से सेक्टर-12 के निवासियों में दहशत फैल गई है। लोगों ने पुलिस से रात के समय गश्त बढ़ाने और संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी करने की मांग की है। बीते कुछ हफ्तों में इस क्षेत्र में चोरी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे स्थानीय नागरिकों में असुरक्षा की भावना बढ़ी है।

Related Articles

Back to top button