राज्यउत्तर प्रदेश

Terror Funding: नोएडा टेरर फंडिंग केस, फरहान नबी सिद्दीकी ने कंपनी की देखभाल के लिए रखे थे दो रिश्तेदार, एटीएस की गहन जांच जारी

Terror Funding: नोएडा टेरर फंडिंग केस, फरहान नबी सिद्दीकी ने कंपनी की देखभाल के लिए रखे थे दो रिश्तेदार, एटीएस की गहन जांच जारी

नोएडा। टेरर फंडिंग के मामले में गिरफ्तार दिल्ली निवासी फरहान नबी सिद्दीकी से पूछताछ के दौरान नए खुलासे सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार, फरहान ने अपनी कंपनी की देखरेख के लिए दो रिश्तेदारों को केयरटेकर के रूप में रखा था, जो अब भी कंपनी परिसर में रह रहे हैं। यूपी एटीएस की टीम ने दोनों से पूछताछ की है और उनकी गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है।
गौरतलब है कि यूपी एटीएस ने शनिवार को ग्रेटर नोएडा के कासना क्षेत्र में स्थित एक कंपनी से फरहान नबी सिद्दीकी को टेरर फंडिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था। जांच में यह सामने आया कि कंपनी में धार्मिक समुदायों के बीच वैमनस्यता फैलाने वाली किताबों का प्रकाशन किया जा रहा था। इन किताबों को आयुर्वेदिक दवाओं की आड़ में विदेश भेजा जा रहा था।

स्रोतों के अनुसार, फरहान ने अपनी संदिग्ध गतिविधियों को गुप्त रखने के लिए दोनों रिश्तेदारों को कंपनी की “देखभाल और बाहरी लोगों पर नजर रखने” की जिम्मेदारी दी थी। बताया गया है कि कंपनी से किताबों की ऑनलाइन सप्लाई भी की जाती थी, जबकि कुछ ऑर्डर पर विशेष किताबें छापी जाती थीं।

एटीएस की टीम ने दोनों केयरटेकरों से अलग-अलग पूछताछ की। उनसे यह जानने की कोशिश की गई कि कंपनी में किन-किन लोगों का आना-जाना था, किताबों की सप्लाई किन देशों या स्थानों पर की जाती थी, और फरहान किससे और कब मिलता था। दोनों ने दावा किया कि उन्हें कंपनी के अंदर चल रही गतिविधियों की कोई जानकारी नहीं थी।
फिलहाल एटीएस ने कंपनी को सील नहीं किया है, लेकिन उसकी निगरानी बढ़ा दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां कंपनी में आने-जाने वालों की गतिविधियों पर पैनी नजर रख रही हैं। जांच अधिकारी के अनुसार, यह केस एक बड़े अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क और टेरर फंडिंग चैनल से जुड़ा हो सकता है।
एटीएस अब कंपनी के डिजिटल रिकॉर्ड, बैंक ट्रांजैक्शन और विदेशी फंडिंग से जुड़े सबूतों को खंगाल रही है। एजेंसी का मानना है कि फरहान ने धार्मिक पुस्तकों और प्रकाशन का इस्तेमाल आतंकी फंडिंग के माध्यम के रूप में किया। आने वाले दिनों में एटीएस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी कर सकती है।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button