राज्यउत्तर प्रदेश
Noida: 15 हजार वाहन मालिकों को टैक्स वसूली का नोटिस

Noida: 15 हजार वाहन मालिकों को टैक्स वसूली का नोटिस
Noida: परिवहन विभाग ने बीते चार दिन में जिले के करीब 15 हजार वाहन मालिकों को टैक्स जमा करने के लिए नोटिस भेजा है। टैक्स जमा न करने की स्थिति में और उनके वाहनों के सड़कों पर दौड़ते पकड़े जाने पर गाड़ियों को जब्त कर लिया जाएगा। इसके बाद भी टैक्स जमा करके यदि लोग वाहन नहीं छुड़ाते हैं तो वाहनों को नीलामी में शामिल करते हुए टैक्स और जुर्माने की वसूली की जाएगी।
एआरटीओ प्रशासन डॉ. सियाराम वर्मा ने कहा कि वाहन मालिकों को राहत देते हुए सरकार ने जुर्माना माफी के लिए एकमुश्त समाधान योजना लागू की थी। इसमें टैक्स जमा करने वाले रोड टैक्स बकायेदार वाहन मालिकों की संख्या कम रही थी।