राज्यउत्तर प्रदेश

Noida Suicide Case: रिश्ते में दरार से बढ़ा तनाव, 22 वर्षीय युवती ने दी जान; युवक पर उकसाने का केस दर्ज

Noida Suicide Case: रिश्ते में दरार से बढ़ा तनाव, 22 वर्षीय युवती ने दी जान; युवक पर उकसाने का केस दर्ज

नोएडा।मिगेशन ट्विन्स सोसाइटी में रहने वाली 22 वर्षीय युवती शालू की मौत ने उसके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। परिजनों का कहना है कि शादी को लेकर रिश्ते में आई दरार ने उसे मानसिक रूप से इतना प्रभावित कर दिया कि उसने अपनी जान दे दी। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने मृतका के भाई पिंटू राणा की शिकायत पर युवक रक्षित के खिलाफ बीएनएस की धारा-108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शालू मूल रूप से मुजफ्फरनगर की रहने वाली थी और नोएडा स्थित मिगेशन ट्विन्स सोसाइटी के 16वें फ्लोर पर अपने चार दोस्तों के साथ रहती थी। वह एक बीपीओ में काम करती थी। बुधवार को उसने फ्लैट की 16वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की, जिसमें पता चला कि शालू पिछले कई महीनों से गहरे तनाव में थी।

परिजनों के मुताबिक, शालू और शामली के गांव इस्सोपुरटील निवासी रक्षित के बीच दोस्ती थी, और दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे। दोनों परिवारों के बीच भी इस रिश्ते पर बातचीत चल रही थी। शालू अक्सर अपने घर पर भी बताती थी कि वह रक्षित से प्यार करती है और जल्द शादी करना चाहती है।

लेकिन करीब दो महीने पहले स्थिति बदल गई। शालू जब घर आई तो बेहद उदास थी। उसने बताया कि रक्षित उससे बात नहीं कर रहा और शादी के लिए भी मना कर चुका है। यह बात उसे अंदर तक तोड़ गई। परिजनों का कहना है कि पिछले एक हफ्ते से उसका तनाव और बढ़ गया था।

21 नवंबर की शाम शालू ने अपनी बहन राखी को फोन पर फिर बताया कि रक्षित ने उसके प्रस्ताव को पूरी तरह ठुकरा दिया है। कुछ देर बाद उसने बहन को लोकेशन भी भेजी और बताया कि वह अपने फ्लैट में अकेली है। परिवार तुरंत वहां पहुंचा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी—शालू अपनी जान दे चुकी थी।

पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में युवती के मानसिक तनाव और युवक द्वारा दूरी बनाए रखने की बात साफ सामने आई है। इसी आधार पर युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस रक्षित से पूछताछ करेगी और यह जांचेगी कि क्या उसके व्यवहार ने शालू को अतिवादी कदम उठाने के लिए मजबूर किया।

 

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

Related Articles

Back to top button