उत्तर प्रदेशराज्य

Noida STF: नोएडा एसटीएफ ने फर्जी रॉ अधिकारी सुमित कुमार को दबोचा

Noida STF: नोएडा एसटीएफ ने फर्जी रॉ अधिकारी सुमित कुमार को दबोचा

नोएडा। नोएडा एसटीएफ ने बुधवार को ग्रेटर नोएडा की पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी से एक फर्जी रॉ अधिकारी सुमित कुमार को गिरफ्तार किया। आरोपी अपने आप को कभी मेजर अमित और कभी रॉ का बड़ा अधिकारी बताकर विभिन्न सोसाइटियों में रह रहा था।

एसटीएफ ने आरोपी के पास से भारी मात्रा में फर्जी आईडी कार्ड, चेक बुक, फर्जी पुलिस वेरिफिकेशन लेटर, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, लैपटॉप, टैबलेट और कंपनी संबंधित दस्तावेज बरामद किए। आरोपी के लैपटॉप में दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े वीडियो भी मिले हैं। हालांकि, दिल्ली ब्लास्ट से उसका लिंक अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है।

अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ (नोएडा यूनिट) राजकुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी ने एनसीआर में अलग-अलग नामों से रहकर फर्जी कंपनी बनाई थी, जिसमें गलत तरीके से निवेश करवाया जा रहा था। उसके पास से 10 से अधिक रेंट एग्रीमेंट भी मिले हैं।

एसटीएफ ने रॉ के वरिष्ठ अधिकारियों से पुष्टि कराई, जिनके अनुसार इस नाम का कोई भी व्यक्ति उनके विभाग में कार्यरत नहीं है और बरामद आईडी कार्ड पूरी तरह फर्जी है।

बरामद सामग्री:

  • 2 फर्जी आईडी कार्ड
  • 20 चेक बुक
  • दिल्ली पुलिस का फर्जी वेरिफिकेशन लेटर
  • 8 क्रेडिट/डेबिट कार्ड
  • डायरी, 17 एग्रीमेंट, 5 पैन कार्ड
  • 2 आधार कार्ड, 3 वोटर आईडी कार्ड
  • 2 कंपनी रजिस्ट्रेशन दस्तावेज, आईटीआर कागजात, बैंक स्टेटमेंट
  • 3 लैपटॉप, 2 टैबलेट

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button