Noida RWA Case: नोएडा में आरडब्ल्यूए पदाधिकारी और सुरक्षाकर्मियों पर नाबालिग से मारपीट का केस दर्ज

Noida RWA Case: नोएडा में आरडब्ल्यूए पदाधिकारी और सुरक्षाकर्मियों पर नाबालिग से मारपीट का केस दर्ज
नोएडा। सेक्टर-41 स्थित आरडब्ल्यूए कार्यालय के पास नाबालिग से मारपीट और विरोध करने पर एक व्यक्ति को बंधक बनाकर पीटने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित भारत चंद्र की शिकायत पर सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने आरडब्ल्यूए पदाधिकारी केशव शर्मा, उनके बेटे और दो सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भारत चंद्र ने पुलिस को बताया कि 24 जनवरी की दोपहर करीब तीन बजे वह सेक्टर-41 आरडब्ल्यूए कार्यालय के पास से गुजर रहे थे। वहां उन्होंने देखा कि करीब आठ वर्षीय बच्चे को पकड़ रखा गया था। बच्चे के गाल लाल थे और वह रो रहा था। जब उन्होंने कारण पूछा तो पता चला कि बच्चे पर चोरी का आरोप लगाया गया था।
पीड़ित ने बताया कि बच्चे को पीटा गया और कार्यालय में बंद कर दिया गया। इसका विरोध करने पर केशव शर्मा और उनके साथियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि केशव शर्मा, उनके बेटे और दो सुरक्षाकर्मियों ने मिलकर भारत चंद्र के साथ मारपीट की, उन्हें कार्यालय परिसर में करीब एक घंटे तक रोककर रखा और जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस और परिजनों के पहुंचने पर पीड़ित को छोड़ा गया। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच में CCTV फुटेज खंगाली जा रही है और सभी आरोपियों की भूमिका का आकलन किया जा रहा है।





