राज्यउत्तर प्रदेश

Noida road accident: नोएडा सड़क हादसे में दो मौतें, एक्सप्रेसवे पर वाहन टक्कर से हताहत

Noida road accident:नोएडा सड़क हादसे में दो मौतें, एक्सप्रेसवे पर वाहन टक्कर से हताहत

नोएडा। शहर के अलग-अलग इलाकों में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की जान चली गई। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और संबंधित मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फेज-2 थाना प्रभारी निरीक्षक के अनुसार, मूलरूप से बिजनौर के सिकंदरपुर निवासी विनोद कुमार ने एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनके पिता मुन्ना सिंह 7 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे सेक्टर-93 के पास नोएडा एक्सप्रेसवे की ओर जा रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में यह भी सामने आया कि मुन्ना सिंह अपने परिवार के साथ फेज-3 थाना क्षेत्र के मामूरा गांव में रहते थे और दिसंबर से लापता थे। परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। कुछ दिन पहले मोबाइल लोकेशन दिल्ली के बाराखंभा मेट्रो स्टेशन के पास मिली थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही वे वहां से गायब हो गए थे। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

वहीं सेक्टर-39 थाना पुलिस के अनुसार, सेक्टर-98 के पास सदरपुर कॉलोनी निवासी अंकित चौहान एक्सप्रेसवे पर पैदल सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने तेज और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। आसपास के लोग उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस मामले में भी पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुटी हुई है।

भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे

Related Articles

Back to top button