उत्तर प्रदेशराज्य
Noida road accident: नोएडा में तेज रफ्तार कार की टक्कर से घायल ई-रिक्शा चालक की मौत

Noida road accident: नोएडा में तेज रफ्तार कार की टक्कर से घायल ई-रिक्शा चालक की मौत
नोएडा: कोतवाली सेक्टर-20 क्षेत्र में 30 दिसंबर को हुई तेज रफ्तार कार की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए ई-रिक्शा चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसा लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुआ था।
घायल ई-रिक्शा चालक को पहले सेक्टर-39 के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी हालत गंभीर होने के कारण परिजन उसे लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले गए। उपचार के दौरान चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान हर्ष प्रताप के रूप में हुई।
इस मामले में मृतक के भाई उदयभान सिंह ने कोतवाली सेक्टर-20 में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है और आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है।





