उत्तर प्रदेशराज्य

Noida Police Action: जॉब प्लेसमेंट के नाम पर ठगी करने वाला फर्जी कॉल सेंटर busted—3 गिरफ्तार, 200 से ज्यादा लोग बने शिकार

Noida Police Action: जॉब प्लेसमेंट के नाम पर ठगी करने वाला फर्जी कॉल सेंटर busted—3 गिरफ्तार, 200 से ज्यादा लोग बने शिकार

नोएडा पुलिस ने फेज-1 इलाके में एक बड़े फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है, जो “जॉब प्लेसमेंट” के नाम पर बेरोजगार लोगों से ठगी कर रहा था। पुलिस ने इस गैंग से जुड़े तीन आरोपियों—विशाल राघव, आमिर उस्मानी और वरुण—को गिरफ्तार किया है। अब तक यह गैंग 200 से अधिक युवाओं से रजिस्ट्रेशन और प्रोसेसिंग शुल्क के नाम पर लाखों रुपये ठग चुका है।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान सात मोबाइल फोन, चार डेबिट कार्ड, बैंक पासबुक, फिनो कॉम्बो बैंक किट और चार कंपनी के जॉइनिंग दस्तावेज बरामद किए हैं।
डीसीपी यमुना प्रसाद के अनुसार इस गैंग की मुख्य भूमिका बैंक खातों और प्री-एक्टिवेटेड सिम कार्ड उपलब्ध कराने की थी। आरोपी विशाल अपने साथियों आमिर और वरुण के साथ मिलकर फर्जी बैंक खाते, डेबिट कार्ड, चेक बुक और सिम कार्ड खरीदता था। यही खाते और सिम फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले मुख्य आरोपी अनुज कुमार और रोमेश को उपलब्ध कराए जाते थे, जो नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को कॉल करते और उनसे पैसे वसूलते थे।
विशाल इन बैंक खातों की पासबुक, चेकबुक और एटीएम कार्ड संभालकर रखता था, ताकि ठगी से आए पैसे वह खुद निकालकर कमीशन काट सके और बाकी राशि अनुज और रोमेश को दे सके।
गिरफ्तार आरोपी वरुण स्वयं भी एक स्वतंत्र कॉल सेंटर चला रहा था, जिसके जरिए वह युवाओं को आकर्षित करने के लिए जॉब ऑफर और इंटरव्यू कॉल भेजता था। प्रोसेसिंग फीस से मिली रकम को यह नेटवर्क फर्जी खातों और सिम कार्ड के जरिए एक खाते से दूसरे खाते में घुमाता था ताकि ट्रेसिंग मुश्किल हो सके।
पुलिस पहले ही मुख्य आरोपियों अनुज और रोमेश को गिरफ्तार कर चुकी है। अब तीन और गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है, ताकि इस गैंग के बाकी सदस्यों और इसके वित्तीय रूट को पूरी तरह नष्ट किया जा सके।

ममूटी ने कहा कि उन्हें ‘मेगास्टार’ की उपाधि पसंद नहीं है, उन्हें लगता है कि उनके जाने के बाद लोग उन्हें याद नहीं रखेंगे

Related Articles

Back to top button