उत्तर प्रदेशराज्य

Noida: नोएडा के कई गांवों में अवैध कब्जों पर बड़ी कार्रवाई, एक बिल्डर कंपनी सहित 18 लोगों पर छह मुकदमे दर्ज

Noida: नोएडा के कई गांवों में अवैध कब्जों पर बड़ी कार्रवाई, एक बिल्डर कंपनी सहित 18 लोगों पर छह मुकदमे दर्ज

नोएडा में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जों के खिलाफ प्रशासन और पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। नोएडा प्राधिकरण की शिकायत पर पुलिस ने एक बिल्डर कंपनी समेत 18 लोगों के खिलाफ छह अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं। यह कार्रवाई बसी बाउद्दीननगर, गढ़ी चौखंडी और इलाहाबास गांवों में प्राधिकरण की जमीन पर किए गए अवैध निर्माण और कब्जों को लेकर की गई है। प्राधिकरण के इंजीनियरों ने अलग-अलग थानों में शिकायत देकर बताया कि संबंधित लोगों ने बिना अनुमति सरकारी जमीन पर निर्माण कर लिया है, जिससे प्राधिकरण की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।

पुलिस आयुक्त कार्यालय के मीडिया प्रभारी विजय कुमार गौतम ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा प्राधिकरण की ओर से लगातार अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बसी बाउद्दीननगर, गढ़ी चौखंडी और इलाहाबास गांवों में की गई जांच के बाद अवैध कब्जों की पुष्टि हुई, जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किए हैं। फेस-3 थाना क्षेत्र में नोएडा प्राधिकरण के इंजीनियर मोहित भाटी ने शिकायत दी है, जिसमें बसी बाउद्दीननगर में सौरभ राणा, नितिन राणा और ब्रिकलैंड डेवलपर्स के प्रबंधन पर प्राधिकरण की जमीन पर अवैध निर्माण कराने का आरोप लगाया गया है।

इसके अलावा नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक पारसनाथ सोनकर की ओर से भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस शिकायत में बसई गांव में अशोक कुमार, ओमवीर यादव, विजय नागर और भूपेंद्र गुप्ता पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस के अनुसार, इन सभी मामलों में दस्तावेजों और मौके की जांच के बाद कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।

वहीं गढ़ी चौखंडी गांव में भी अवैध निर्माण के मामलों को लेकर केस दर्ज किया गया है। अवर अभियंता मुकेश कुमार की शिकायत पर प्रदीप कुमार, रामराज, अजय तिवारी, अवध सिंह, नवीन, विशाल मिश्रा, उदयवीर चौहान और राकेश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इन सभी पर आरोप है कि उन्होंने गढ़ी चौखंडी गांव में नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर अवैध निर्माण कर कब्जा किया है।

इसके साथ ही फेस-2 थाना क्षेत्र में भी दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई हैं। अवर अभियंता विजेंद्र सिंह की शिकायत के अनुसार इलाहाबास गांव और निम्मी विहार इलाके में राम अवतार सिंह और दानिश अली पर प्राधिकरण की जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप है। पुलिस का कहना है कि दर्ज मुकदमों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी और अवैध निर्माण हटाने की प्रक्रिया भी शुरू की जा सकती है। इस कार्रवाई के बाद नोएडा के कई गांवों में अवैध कब्जा करने वालों में हड़कंप मच गया है।

Related Articles

Back to top button