Noida: लैपटॉप मांगने गई युवती से सहेली और साथियों ने की मारपीट, नोएडा में केस दर्ज

Noida: लैपटॉप मांगने गई युवती से सहेली और साथियों ने की मारपीट, नोएडा में केस दर्ज
नोएडा। लैपटॉप वापस मांगने गई एक युवती के साथ उसकी ही सहेली और उसके साथियों द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। यह घटना नोएडा के हल्दौनी गांव की है, जहां पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार, हल्दौनी गांव में रहने वाली श्वेता किराये के मकान में रहती है। श्वेता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने कुछ समय पहले अपना लैपटॉप अपनी सहेली मिथिलेश को दिया था। काफी दिनों बाद जब उसे लैपटॉप की जरूरत पड़ी तो वह 10 दिसंबर को मिथिलेश के पास अपना लैपटॉप वापस मांगने गई।
आरोप है कि इसी दौरान मिथिलेश ने अपनी सहेली अदिति, उसके भाई और अन्य कुछ लोगों को बुला लिया और सभी ने मिलकर श्वेता के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। पीड़िता का कहना है कि अचानक हुए इस हमले से वह गंभीर रूप से डर गई और किसी तरह वहां से जान बचाकर निकली।
घटना के बाद श्वेता ने कोतवाली पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जाएगी और मारपीट की घटना में शामिल सभी लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है। मामले में साक्ष्यों के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।




