Noida News: नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्यवाही, सेक्टर-104 में अवैध निर्माण को किया गया ध्वस्त
Noida News: नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्यवाही, सेक्टर-104 में अवैध निर्माण को किया गया ध्वस्त
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा प्राधिकरण की अर्जित जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर प्राधिकरण सख्त है। करीब एक सप्ताह पहले प्राधिकरण ने सेक्टर-104 की खसरा नंबर 412 पर बनी एक इमारत को सील किया था। जिस पर लिखा था ये इमारत अवैध है। नोटिस का जवाब नहीं देने पर बीते दिन प्राधिकरण की टीम दस्ता और स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंची।
यहां प्राधिकरण ने इमारत को ध्वस्त करने के लिए अंदर से उसे तोड़ना शुरू किया
यहां प्राधिकरण ने इमारत को ध्वस्त करने के लिए अंदर से उसे तोड़ना शुरू किया। ये इमारत चार फ्लोर की है। जिसका कंस्ट्रक्शन अभी चल रहा था। इस दौरान सभी फ्लोर पर बने कांच के केबिन और शीशों को तोड़ा गया। कोई हंगामा न हो इसके लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा। आगामी दो से तीन दिनों में इमारत को ध्वस्त किया जाएगा। साथ ही जमीन को प्राधिकरण अपने कब्जे में लेगा। प्राधिकरण अधिकारी ने बताया कि भू माफियाओं ने खसरा नंबर 412 की जमीन पर कब्जा किया था। ये जमीन करीब 4000 वर्गमीटर के आसपास है। इसकी कीमत करीब 22 करोड़ रुपए के आसपास आंकी जा रही है।