उत्तर प्रदेशराज्य

Noida: नए साल पार्टी में प्रॉपर्टी डीलर की 15वीं मंजिल से गिरकर मौत, दो दोस्त गिरफ्तार

Noida: नए साल पार्टी में प्रॉपर्टी डीलर की 15वीं मंजिल से गिरकर मौत, दो दोस्त गिरफ्तार

नोएडा के ग्रेनो वेस्ट क्षेत्र स्थित आम्रपाली गोल्फ होम्स किंग्सवुड सोसाइटी में नए साल की पूर्व संध्या पर हुए एक दुखद हादसे का पुलिस ने खुलासा किया है। पार्टी के दौरान विवाद में प्रॉपर्टी डीलर विनीत राज को 15वीं मंजिल की फ्लैट की बालकनी से नीचे फेंक दिया गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी दोस्तों—धीरज कुमार सिंह और विशाल मिश्रा—को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं।

बिसरख कोतवाली पुलिस के अनुसार, मृतक विनीत राज मूल रूप से बिहार के सिवान जिले के बाहोपुर गांव के निवासी थे और ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में किराए के फ्लैट में रह रहे थे। 31 दिसंबर की रात उनके फ्लैट पर दोस्तों ने नए साल की पार्टी मनाने का कार्यक्रम रखा था। पार्टी के दौरान देर रात रुपए के लेन-देन को लेकर दोस्तों के बीच बहस शुरू हो गई। विवाद बढ़ने पर विनीत बीचबचाव करने लगे।

पुलिस के मुताबिक इसी दौरान आरोपी दोस्तों ने गुस्से में विनीत को बुरी तरह पीटा और 15वीं मंजिल की बालकनी से नीचे फेंक दिया। फ्लैट से गिरने पर विनीत की मौत हो गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू की और सोमवार को चौमुखी हनुमान मंदिर बिसरख के पास से धीरज कुमार और विशाल मिश्रा को गिरफ्तार किया। धीरज कुमार ग्राम सपही, थाना ब्रह्मपुर, जिला बक्सर, बिहार का निवासी है जबकि विशाल मिश्रा मोहल्ला झत्ता दलपतराय, थाना भुमना, जिला फर्रुखाबाद का रहने वाला है। दोनों आरोपी फिलहाल ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एनएक्सवन स्टूडियो टावर में रह रहे थे।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में शामिल अन्य फरार आरोपी—बादल ठाकुर, प्रिंस कुमार ठाकुर, ओमप्रकाश, हर्षित कुमार उर्फ हर्ष और शेरी—की तलाश जारी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button