Noida: ई-स्कूटी लीज स्कीम के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा, नोएडा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Noida: ई-स्कूटी लीज स्कीम के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा, नोएडा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
नोएडा। ई-स्कूटी लीज स्कीम के नाम पर निवेशकों से ठगी करने वाले एक शातिर आरोपी को थाना फेस-2 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बिहार निवासी सौरभ मिश्रा के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने भंगेल इलाके से स्थानीय खुफिया सूचना के आधार पर दबोचा। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक संगठित गिरोह बनाया था, जो एनसीआर क्षेत्र के लोगों को लालच देकर लाखों रुपये की ठगी कर चुका है।
डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि सौरभ मिश्रा अपने सहयोगी गौरव मिश्रा और अन्य साथियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से इस फर्जी स्कीम को चला रहा था। गिरोह ने भंगेल स्थित चैतन्य बिल्डिंग में एक कार्यालय खोल रखा था, जहां से लोगों को ई-स्कूटी से जुड़ी आकर्षक निवेश योजनाओं का झांसा दिया जाता था। आरोपी खुद को ई-स्कूटी कंपनी से जुड़ा प्रतिनिधि बताकर भरोसा जीतते थे और लोगों को उनके नाम पर ई-स्कूटी खरीदवाने के लिए तैयार करते थे।
पुलिस के मुताबिक, पीड़ितों को यह लालच दिया जाता था कि अगर वे एक ई-स्कूटी के लिए ₹85,000 जमा करते हैं तो बदले में उन्हें हर महीने ₹7,000 की निश्चित आमदनी दी जाएगी। साथ ही यह भी वादा किया जाता था कि तीन साल की अवधि पूरी होने पर ई-स्कूटी उन्हें वापस कर दी जाएगी। इस भरोसे में आकर कई लोगों ने अपनी जमा-पूंजी स्कीम में लगा दी। शुरुआती कुछ महीनों तक कुछ पीड़ितों को पैसे देकर भरोसा और मजबूत किया गया, लेकिन बाद में भुगतान बंद कर दिया गया।
जैसे ही निवेशकों को ठगी का शक हुआ और उन्होंने पैसे वापस मांगने शुरू किए, आरोपी अचानक चैतन्य बिल्डिंग स्थित कार्यालय बंद कर फरार हो गए। इसके बाद पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इस गिरोह में शामिल गौरव मिश्रा को पहले ही गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ने एक अन्य साइबर ठगी के मामले में गिरफ्तार कर जिला कारागार गाजियाबाद भेज दिया है।
थाना फेस-2 पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सौरभ मिश्रा से गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि इस ठगी गिरोह ने नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में कई और लोगों को अपना शिकार बनाया है। अब पुलिस अन्य पीड़ितों की पहचान करने के साथ-साथ इस नेटवर्क से जुड़े बाकी आरोपियों की तलाश में भी जुटी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के बाद ठगी की कुल रकम और गिरोह के पूरे नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई





