Noida: नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई: सेक्टर-4 से 120 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त

Noida: नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई: सेक्टर-4 से 120 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त
नोएडा, 13 नवम्बर — नोएडा प्राधिकरण ने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्टर-4 ए ब्लॉक स्थित कई क्लाउड किचन से 120 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त की है। जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों इंदु प्रकाश और गौरव बंसल की टीम ने यह कार्रवाई फूटोमिक ग्रुप के कॉम्प्लेक्स में की, जहां निरीक्षण के दौरान कई किचनों में प्रतिबंधित प्लास्टिक सामग्री का बड़े पैमाने पर उपयोग पाया गया। जांच के दौरान टीम को एशिया किचन, औह कलकत्ता, हाका, कारीगिरी, बोबा भाई और समोसा पार्टी जैसे प्रतिष्ठानों में सिंगल यूज प्लास्टिक के बर्तन, पैकिंग सामग्री और डिस्पोजेबल आइटम्स का इस्तेमाल करते देखा गया। टीम ने मौके से करीब 120 किलो प्लास्टिक जब्त कर उसे नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू की।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पाया कि कॉम्प्लेक्स परिसर में गंदगी फैली हुई थी और नालियों में फूड वेस्ट बहाया जा रहा था, जिससे स्वच्छता की स्थिति बेहद खराब थी। अधिकारियों ने सभी संचालकों को तत्काल सुधार के निर्देश देते हुए चेतावनी दी कि यदि भविष्य में दोबारा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग पाया गया तो भारी जुर्माना और लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
नोएडा प्राधिकरण ने साफ किया है कि शहर को “सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री” बनाने के लिए ऐसे निरीक्षण अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे। इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण प्रदूषण को रोकना और स्वच्छता मानकों को सख्ती से लागू करना है।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे





