Noida Job Fraud: नोएडा में नौकरी दिलाने के नाम पर 8.5 लाख की ठगी, तीन शातिर युवक गिरफ्तार

Noida Job Fraud: नोएडा में नौकरी दिलाने के नाम पर 8.5 लाख की ठगी, तीन शातिर युवक गिरफ्तार
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा में नौकरी दिलाने के नाम पर साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है जहां सेंट्रल नोएडा के थाना सेक्टर-63 पुलिस ने एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर युवकों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह बेरोजगारों और जरूरतमंद लोगों को अच्छी नौकरी का झांसा देकर उनसे पैसे ऐंठता था और ठगी की रकम निकालने के लिए फर्जी यूपीआई आईडी और गरीब मजदूरों के बैंक खातों का इस्तेमाल करता था। पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता नायब आलम की तहरीर पर जांच शुरू की गई थी जिसमें सामने आया कि आरोपी नौकरी लगवाने के नाम पर अलग-अलग लोगों से पैसे ट्रांसफर करवाते थे और फिर एटीएम के जरिए रकम निकाल लेते थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आयुष पाण्डेय उम्र 20 वर्ष निवासी वाराणसी, शिवम उम्र 25 वर्ष निवासी गौतमबुद्धनगर और प्रियांशु श्रीवास्तव उम्र 20 वर्ष निवासी वाराणसी के रूप में हुई है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को थोड़े पैसों का लालच देकर उनके बैंक खाते, एटीएम कार्ड और मोबाइल सिम हासिल कर लेते थे और उन्हीं खातों से फर्जी यूपीआई आईडी बनाकर ठगी को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल फोन, कई एटीएम कार्ड, नकद रुपये और वारदात में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट कार बरामद की है।
मोबाइल और डिजिटल डेटा की जांच में एक महिला समेत कई पीड़ितों से करीब साढ़े आठ लाख रुपये की ठगी का खुलासा हुआ है। एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश के लिए आगे की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और ऑनलाइन माध्यम से लोगों को निशाना बना रहा था।





