Noida illegal kiosks: सेक्टर अल्फा-टू में 30 अवैध खोखे जब्त, अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई

Noida illegal kiosks: सेक्टर अल्फा-टू में 30 अवैध खोखे जब्त, अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की कार्रवाई, सड़क और जनता की सुविधा सुनिश्चित
नोएडा के सेक्टर अल्फा-टू में मंगलवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (GNDA) के अर्बन सर्विसेज विभाग ने अवैध रूप से लग रहे लगभग 30 काउंटर जब्त किए। इन काउंटरों से सड़क किनारे और दुकानों के सामने आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही थी। क्षेत्रवासियों की लगातार शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई।
कार्रवाई का नेतृत्व
GNDA के सीईओ एनजी रवि कुमार और एसीईओ प्रेरणा सिंह के निर्देश पर ओएसडी मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अर्बन सर्विसेज टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से यह कार्यवाही संपन्न की।
जुर्माना और चेतावनी
अर्बन सर्विसेज विभाग ने सभी से चेतावनी दी है कि दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई और जुर्माना लगाया जाएगा। यह कदम सड़क पर यातायात और पैदल चलने वालों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई





