Noida Fire: नोएडा सेक्टर-63 गारमेंट फैक्ट्री में भीषण आग, 12 दमकल गाड़ियों ने पाया काबू

Noida Fire: नोएडा सेक्टर-63 गारमेंट फैक्ट्री में भीषण आग, 12 दमकल गाड़ियों ने पाया काबू
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा के सेक्टर-63 स्थित बी-299 में एसडीएस गारमेंट फैक्ट्री में आज सुबह भीषण आग लग गई। आग फर्स्ट फ्लोर पर शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जिससे कपड़ा और केमिकल के चलते तेजी से फैल गई।
घटना का विवरण
सुबह करीब 5 बजे पास की कंपनी के गार्ड ने आग की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। सूचना मिलने पर दमकल विभाग ने पहले 10 गाड़ियां मौके पर भेजीं और बाद में 2 और गाड़ियां लगाई गईं। करीब 2-3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
संपत्ति को हुआ नुकसान
आग में फैक्ट्री की पूरी मशीनरी और कपड़ा जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि कंपनी बंद थी और अंदर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे जनहानि नहीं हुई।
अधिकारी का बयान
सीएफओ प्रदीप चौबे के अनुसार, आग ने फर्स्ट फ्लोर से शुरू होकर दो और फ्लोर को चपेट में ले लिया। आसपास की कंपनियों की दीवारों को ठंडा करने के लिए पानी का छिड़काव किया गया ताकि आग न फैले। फिलहाल आग पूरी तरह बुझा दी गई है, और घटना की जांच जारी है।