राज्यउत्तर प्रदेश

Noida Farmer Protest: जेवर टोल प्लाजा पर किसानों का धरना प्रदर्शन, भारी पुलिस तैनात

Noida Farmer Protest: जेवर टोल प्लाजा पर किसानों का धरना प्रदर्शन, भारी पुलिस तैनात

रिपोर्ट: अजीत कुमार

Noida Farmer Protest:  जेवर टोल प्लाजा पर अपनी मांगों को लेकर सैकड़ों किसान धरने पर बैठे। ठंड के बावजूद, किसान गिरफ्तारी की रिहाई, रोजगार और अन्य मुद्दों को लेकर एकत्रित हुए। इस दौरान किसानों ने प्राधिकरण के अधिकारियों पर करोड़ों के घोटालों का भी आरोप लगाया। धरने के कारण जेवर टोल प्लाजा क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। इस प्रदर्शन की वजह से इलाके में तनाव बढ़ा हुआ है, और पुलिस स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है।

Farmers protest at toll in Meerut | मेरठ में टोल पर किसानों का प्रदर्शन:  एसएसपी ऑफिस जा रहे थे, पुलिस के रोकने पर गुस्से में किया हंगामा - Sardhana  News | Dainik Bhaskar

Noida Farmer Protest:  किसान अपनी आवाज उठाने के लिए जुटे हैं

यह घटना जेवर थाना क्षेत्र में हुई है, जहां किसान अपनी आवाज उठाने के लिए जुटे हैं। किसान एकता महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना और करप्शन फ्री इंडिया संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण भारतीय ने कहा कि करीब 12 साल पहले जब एक्सप्रेस को बनाया गया था। तब कहा गया था कि जिन किसानों की जमीन एक्सप्रेसवे में जा रही है। उनका टोल फ्री किया जाएगा।

Noida Farmer Protest:  किसानों को टोल देकर वहां से निकलना पड़ रहा है

लेकिन अभी तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है। किसानों को टोल देकर वहां से निकलना पड़ रहा है। जिसको लेकर किसान पिछले कई सालों से धरना प्रदर्शन भी करते आ रहे हैं। आरोप है कि सिर्फ उनको वादे दिए जाते हैं। उनको पूरा नहीं किया जाता है।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button