राज्यउत्तर प्रदेश

Noida Event: दिव्यांग बच्चों के बनाए न्यूज़पेपर ‘विंसम टाइम्स’ का अभिनेत्री निमरत कौर ने किया शुभारंभ

Noida Event: दिव्यांग बच्चों के बनाए न्यूज़पेपर ‘विंसम टाइम्स’ का अभिनेत्री निमरत कौर ने किया शुभारंभ

रिपोर्ट: अजीत कुमार

नोएडा के सेक्टर-70 में आज एक विशेष कार्यक्रम में फिल्म अभिनेत्री निमरत कौर ने दिव्यांग बच्चों द्वारा डिज़ाइन किए गए न्यूज़पेपर ‘विंसम टाइम्स’ का शुभारंभ किया। इस अनूठी पहल का आयोजन फर्स्ट वन रिहैब फाउंडेशन द्वारा किया गया, जो दिव्यांग बच्चों को सशक्त बनाने और समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य करता है।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची अभिनेत्री निमरत कौर का फाउंडेशन के निदेशक डॉ. महीपाल सिंह, डॉ. दीक्षा श्रीवास्तव, प्रशासन प्रमुख कृष्णा यादव और केंद्र प्रबंधक सुरभि जैन ने गर्मजोशी से स्वागत किया। वहीं स्पेशल एजुकेटर इलिका रावत ने उन्हें उपस्थित बच्चों से परिचित कराया। फाउंडेशन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुष्मिता भाटी ने निमरत कौर के साथ अपने विचार साझा किए और इस अभिनव प्रयास के महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम में संपादक एवं डिजिटल मीडिया व संचार प्रबंधक सौम्या सोनी की भी उपस्थिति रही।

निमरत कौर ने बच्चों के साथ घुलमिल कर संवाद किया और उनके फिटनेस कार्यक्रम व प्रयासों को सराहा। उन्होंने ग्रंथ, ओशिमा, ओजिता, नैतिक, राजवी, शोभित, स्नेहा, आराध्या, पावनी, मेघान, श्रृष्टि, रजत, राघवीं और सरांश जैसे कई बच्चों से बातचीत की, उनके विचार सुने और उन्हें प्रोत्साहित किया। बच्चों ने भी अभिनेत्री से खुलकर अपने मन की बातें साझा कीं और उनके जवाब पाकर काफी खुश नजर आए।

निमरत कौर ने फाउंडेशन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चों को समाज से जोड़ने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का यह प्रयास अत्यंत प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चे आज अपने पैरों पर खड़े हो रहे हैं और आगे चलकर अपने परिवार और देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं दीं और फाउंडेशन के इस अनूठे प्रयास के लिए टीम को बधाई दी।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button