Noida Encounter: नोएडा मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश समीर गिरफ्तार, गोली लगने से घायल

Noida Encounter: नोएडा मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश समीर गिरफ्तार, गोली लगने से घायल
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में बीती देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। घटना सेक्टर-44 के पास हुई जब पुलिस चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक बाइक पर तेज रफ्तार में आता दिखा। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर वह रुका नहीं, बल्कि पैदल पथ से होते हुए सेक्टर-96 अंडरपास और फिर सेक्टर-44 के जंगल की ओर भागने लगा।
पुलिस लगातार उसका पीछा करती रही। इस दौरान बाइक फिसल गई और आरोपी पैदल जंगल की ओर भाग गया। खुद को घिरता देख उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। आरोपी की पहचान समीर पुत्र सलाउद्दीन, निवासी बुलंदशहर (वर्तमान पता- जेतपुर, दिल्ली) के रूप में हुई। समीर पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह पहले से ही सेक्टर-39 थाने के एक मामले में वांछित था।
मौके से पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल, एक सैमसंग गैलेक्सी एस-24 मोबाइल, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, समीर के खिलाफ हरियाणा और नोएडा में हत्या, चोरी और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं। फिलहाल उसके खिलाफ आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।