Noida Drug Crackdown: गौतमबुद्धनगर पुलिस ने तीन साल में किया 1.46 अरब का नशा बरामद, 1,500 से अधिक तस्कर गिरफ्तार

Noida Drug Crackdown: गौतमबुद्धनगर पुलिस ने तीन साल में किया 1.46 अरब का नशा बरामद, 1,500 से अधिक तस्कर गिरफ्तार
रिपोर्ट: अमर सैनी
गौतमबुद्धनगर पुलिस ने नशे के खिलाफ अपने अब तक के सबसे बड़े ऑपरेशन में बीते तीन वर्षों में मादक पदार्थों की तस्करी पर भारी अंकुश लगाया है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में चलाए गए व्यापक और सघन अभियान के तहत वर्ष 2023, 2024 और 2025 में कुल 6865 किलो से अधिक गांजा, चरस, स्मैक, हेरोइन, नशीली गोलियाँ, एमडीएमए और अन्य मादक पदार्थ बरामद किए गए। बरामद माल की अनुमानित कीमत 1 अरब 46 करोड़ 70 लाख रुपये से अधिक है।
वर्ष 2023 में पुलिस ने 585 मुकदमे दर्ज कर 660 तस्करों को दबोचा और 2 आरोपियों पर रासुका लगाई। इसी दौरान 2777 किलो से ज्यादा नशा बरामद कर कई वाहन भी जब्त किए गए। वर्ष 2024 में अभियान और तेज हुआ। 502 मुकदमों में 571 अभियुक्त गिरफ्तार हुए, 80 की हिस्ट्रीशीट खोली गई और बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट सहित 2791 किलो मादक पदार्थ जब्त किए गए।
वर्ष 2025 में (20 नवंबर तक) पुलिस ने 458 मुकदमे दर्ज कर सभी 517 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान 1297 किलो से अधिक नशा पकड़कर गैंगस्टर, रासुका और संपत्ति जब्ती की कार्रवाई की गई। इन तीन वर्षों के अभियान ने जिले में तस्करी के नेटवर्क को बुरी तरह तोड़ दिया है। लगातार बरामदगी, गिरफ्तारी और कठोर कानूनी कार्रवाई से नशे के अवैध व्यापार पर मजबूत नकेल कसने में पुलिस को उल्लेखनीय सफलता मिली है।
डीसीपी नार्कोटिक्स शैव्या गोयल ने बताया कि यह अभियान ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत चलाया गया, जिससे नशा माफिया की कमर तोड़ी जा सकी और जिले में सुरक्षा व कानून का शासन स्थापित किया गया।





