Noida Deaths नोएडा में बढ़ती गर्मी से लोगों की हो रही है मोत, पोस्टमार्टम हाउस मे लगे शवों के ढेर
![Noida Deaths नोएडा में बढ़ती गर्मी से लोगों की हो रही है मोत, पोस्टमार्टम हाउस मे लगे शवों के ढेर](https://topstory.online/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2024-06-22-at-5.00.33-PM-780x470.jpeg)
Noida Deaths नोएडा में बढ़ती गर्मी से लोगों की हो रही है मोत, पोस्टमार्टम हाउस मे लगे शवों के ढेर
रिपोर्ट: अमर सैनी
बढ़ती गर्मी के बीच दिल्ली एनसीआर में कोरोना काल के बाद अचानक मौतों के आकड़ो में बढतोरी देखी गई। नोएडा में भी पिछले तीन दिन में लगभग 65 शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पहुँच गई। शवो के संख्या के अचानक बढ़ोतरी के बाद मोर्चरी में भी दुर्दशा फैल गई। जगह न होने के कारण शवो को बाहर ही रख दिया गया। खून बाहर फैले पूरे पोस्टमार्टम हाउस में हुए गंदगी फैली हुई है।
नोएडा के सेक्टर 94 स्थित पोस्टमार्टम हाउस आज हमने जब पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। तो देखा की कुछ शव बाहर रखे हुए थे गंदगी और खून ऐसे सी बिखरे हुए है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अस्पताल में रोजना लगभग दर्जनों ब्रॉड डेड के मामले पिछले दिनों आये है। वही पोस्टमार्टम हाउस में भी 65 से अधिक शव तीन दिन में पहुँच गए। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असली कारण बताने की बात कही हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले दिनों जो ब्रॉड डेड के मामले आये उसमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी के मौत का हिट स्ट्रोक या लू नही रहा। परंतु वहां खड़े लोगों और सूत्रों के मुताबिक पता लगा कि ज्यादातर लोगों की मौत गर्मी से हुई है।