उत्तर प्रदेशराज्य

Noida Cyber Crime: सूरजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, साइबर ठगों के अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार

Noida Cyber Crime: सूरजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, साइबर ठगों के अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार

रिपोर्ट: अमर सैनी

गौतमबुद्धनगर के सेंट्रल नोएडा क्षेत्र में साइबर अपराध के खिलाफ जारी ‘ऑपरेशन तलाश’ के तहत सूरजपुर थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक ऐसे अंतर्राज्यीय साइबर जालसाजी गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो देशभर में साइबर ठगों को बैंक खाते, डेबिट कार्ड और पहले से एक्टिवेट किए गए सिम कार्ड उपलब्ध कराता था। इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में चनप्रीत सिंह, रणवीर सिंह, जगमोहन धाकड़, नवीन और आदित्य शर्मा शामिल हैं। पुलिस ने इन्हें सूरजपुर क्षेत्र के घंटा गोलचक्कर के पास से गुप्त सूचना के आधार पर दबोचा। आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में मोबाइल फोन, फर्जी दस्तावेज, सिम कार्ड, डेबिट कार्ड, आधार और पैन कार्ड बरामद हुए हैं। ये सभी सामान साइबर ठगी के नेटवर्क में इस्तेमाल किया जा रहा था।

पुलिस की जांच में सामने आया है कि यह गिरोह फर्जी गेमिंग और ट्रेडिंग ऐप्स के जरिये लोगों को जाल में फंसाता था। फिर उनकी निजी बैंकिंग जानकारी और सिम एक्सेस कर ली जाती थी। यह गिरोह साइबर अपराधियों को ये खाते और सिम मुहैया कराता था, जिसके बदले में हर एक खाते के लिए 15,000 रुपये तक की कमाई होती थी। बाद में इस पैसे को क्रिप्टोकरेंसी (USDT) या अन्य माध्यमों से ट्रांसफर कर दिया जाता था, जिससे ट्रेसिंग बेहद कठिन हो जाती थी।

पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही गिरोह के अन्य सहयोगियों और नेटवर्क की भी जांच शुरू कर दी गई है। इस गिरोह का नेटवर्क दिल्ली-एनसीआर के अलावा अन्य राज्यों तक फैला हुआ है, जिसकी तह तक पहुंचने के लिए पुलिस की टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button