Noida Cyber Crime: नोएडा पुलिस ने पकड़ा साइबर ठगी एजेंट, युवाओं को थाईलैंड और म्यांमार भेजकर कराया ठगी

Noida Cyber Crime: नोएडा पुलिस ने पकड़ा साइबर ठगी एजेंट, युवाओं को थाईलैंड और म्यांमार भेजकर कराया ठगी
नोएडा। नोएडा साइबर क्राइम टीम ने शामली से एक एजेंट को गिरफ्तार किया है, जो बेरोजगार युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर फंसाता और उन्हें विदेश में बैठे साइबर ठगों के हवाले कर देता था। आरोपी युवाओं से ऑनलाइन झांसा देकर पैसा वसूल करता और उन्हें जबरन साइबर ठगी में शामिल कराता था।
पकड़े गए आरोपी की पहचान शुभम पुंडीर के रूप में हुई है। पूछताछ में सामने आया है कि उसने अब तक छह युवाओं को थाईलैंड के रास्ते म्यांमार भेजा है। डीसीपी साइबर क्राइम शैव्या गोयल ने बताया कि नोएडा सेक्टर-73 निवासी एक पीड़ित ने 12 जनवरी को मामला दर्ज कराया। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि इंस्टाग्राम के जरिए उसका संपर्क शुभम से हुआ। शुभम ने उसे विदेश में डाटा एंट्री जॉब दिलाने का झांसा दिया और थाईलैंड भेजने के लिए 80 हजार रुपए लिए।
पीड़ित को थाईलैंड भेजने के बाद वहां एक अन्य एजेंट के हवाले किया गया, जिसने उसे म्यांमार के साइबर ठगों के पास पहुंचाया। वहां पीड़ित को जबरन साइबर ठगी के काम में लगाया गया। म्यांमार में उसे साइबर स्लेवरी की स्थिति में रखा गया और दुनिया भर के लोगों को फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिंडर जैसे प्लेटफॉर्म के माध्यम से ठगी के संदेश भेजवाए गए।
हालांकि, किसी तरह पीड़ित का रेस्क्यू कराया गया और उसे भारत वापस लाया गया। पीड़ित की लिखित शिकायत के आधार पर नोएडा साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया और शुभम को गिरफ्तार किया गया। डीसीपी ने बताया कि शुभम ने अब तक उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों के छह युवाओं को इसी तरीके से थाईलैंड और म्यांमार भेजा है।
पुलिस इस गिरोह की पूरी चैन को पकड़ने की कोशिश कर रही है ताकि साइबर ठगों के मुख्य एजेंट तक पहुंचा जा सके और अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी की कार्रवाई को रोका जा सके।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे





