Noida crime: नोएडा में प्रेम प्रसंग के शक में युवक पर जानलेवा हमला, चाकुओं से गोदकर आरोपी फरार

Noida crime: नोएडा में प्रेम प्रसंग के शक में युवक पर जानलेवा हमला, चाकुओं से गोदकर आरोपी फरार
नोएडा के थाना सेक्टर-63 क्षेत्र की चोटपुर कॉलोनी में बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब बहन से प्रेम प्रसंग के शक में दो भाइयों ने एक युवक पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने पीड़ित की मां की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, मूल रूप से बिहार के बक्सर जिले का रहने वाला संगम तिवारी पिछले कई वर्षों से अपने परिवार के साथ चोटपुर कॉलोनी में रह रहा है और एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। बुधवार सुबह करीब दस बजे कॉलोनी में रहने वाले श्रीकांत और उसका चचेरा भाई राज सिंह हाथों में चाकू लेकर संगम के पास पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए उसे धमकाने लगे। दोनों ने आरोप लगाया कि संगम उनकी बहन को फोन कॉल कर परेशान करता है और उससे प्रेम संबंध रखता है।
आरोपों से इनकार करते हुए संगम ने जब विरोध किया तो दोनों आरोपी आगबबूला हो गए और उस पर चाकुओं से हमला कर दिया। हमले के दौरान संगम के शरीर पर कई वार किए गए, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा। चाकुओं से हमला होते देख कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन आरोपियों के हाथों में चाकू देखकर कोई पास नहीं आ सका। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक को गंभीर हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल संगम को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।
पीड़ित की मां कंचन तिवारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि श्रीकांत की बहन उनके बेटे संगम को लगातार फोन करती थी, जिसका संगम ने विरोध किया और इसकी जानकारी परिवार को दी। परिजनों ने इस संबंध में श्रीकांत के परिवार से भी बात की थी, लेकिन आरोप है कि बहन को समझाने के बजाय श्रीकांत ने अपने चचेरे भाई राज सिंह के साथ मिलकर संगम पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।





