Noida Crime: नोएडा में मोबाइल स्नैचर से मुठभेड़, बदमाश संजीव उर्फ गोलू घायल हालत में गिरफ्तार

Noida Crime: नोएडा में मोबाइल स्नैचर से मुठभेड़, बदमाश संजीव उर्फ गोलू घायल हालत में गिरफ्तार
रिपोर्ट: अमर सैनी
बीती देर रात नोएडा के थाना फेस-1 क्षेत्र में पुलिस और एक कुख्यात मोबाइल चोर के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश संजीव उर्फ गोलू पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे मौके से गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके कब्जे से तमंचा, चोरी की बाइक और लूटे गए मोबाइल बरामद हुए हैं। यह मुठभेड़ गुरुवार रात सेक्टर-14 स्थित नाले के पास उस वक्त हुई जब पुलिस टीम इलाके में संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक युवक बाइक पर आता हुआ दिखा, जिसे रोकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखकर वह युवक अचानक बाइक मोड़कर दिल्ली की ओर नाले की पटरी से भागने लगा। पुलिस टीम ने उसका पीछा किया, लेकिन भागते वक्त बाइक फिसल गई और बदमाश जमीन पर गिर पड़ा।
गिरते ही युवक ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें बदमाश को गोली लग गई। पुलिस ने तुरंत घायल बदमाश को काबू में लिया और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान 40 वर्षीय संजीव उर्फ गोलू के रूप में हुई है, जो दिल्ली के न्यू अशोक नगर के दल्लूपुरा इलाके का रहने वाला है। घटनास्थल से पुलिस ने एक अवैध तमंचा, जिंदा और खाली कारतूस, चोरी की बाइक (UP16 CW 3153) और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि बरामद मोबाइलों में से एक हाल ही में थाना फेस-1 क्षेत्र में हुई लूट की वारदात से जुड़ा हुआ है।
डीसीपी नोएडा ने बताया कि संजीव उर्फ गोलू का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। उसके खिलाफ नोएडा के सेक्टर-20, सेक्टर-24 और फेस-1 थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। इनमें लूट, चोरी, धोखाधड़ी और आर्म्स एक्ट जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं। वह काफी समय से अवैध हथियारों से लैस होकर मोबाइल स्नैचिंग और लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे