उत्तर प्रदेशराज्य

Noida Crime: नोएडा में निर्माणाधीन बिल्डिंगों से सामान चोरी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार और कार बरामद

Noida Crime: नोएडा में निर्माणाधीन बिल्डिंगों से सामान चोरी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार और कार बरामद

नोएडा पुलिस ने निर्माणाधीन बिल्डिंगों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना फेस-2 पुलिस की टीम ने मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इन्हें एनएसईजेड मेट्रो स्टेशन के पास सर्विस रोड से धर दबोचा। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी का भारी सामान, अवैध हथियार और वारदात में प्रयुक्त कार भी बरामद की है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गुलशनोवर, सोनू खान, सचिन और विशाल चौधरी उर्फ विशू के रूप में हुई है। ये सभी मिलकर बंद पड़ी निर्माणाधीन बिल्डिंगों की रेकी कर रात के समय वहां से कीमती सामान चोरी करने में शामिल थे। पुलिस ने छापेमारी के दौरान इनसे 48 पीवीसी जिप्सम सीलिंग टाइल्स के बॉक्स बरामद किए हैं, जिन्हें उन्होंने हाल ही में चोरी किया था। इसके साथ ही गुलशनोवर और सोनू खान के पास से एक-एक अवैध चाकू भी मिला है।

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा संतोष कुमार के अनुसार, आरोपी जुड़े हुए तरीके से काम करते थे। पहले वे निर्माणाधीन इमारतों की रेकी करते थे, फिर मौका पाकर रात के अंधेरे में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। चोरी किए गए सामान को वे अपने साथी की वैगनआर कार में लादकर फरार हो जाते थे। उनका कोई निश्चित ग्राहक नहीं था; वे चोरी का सामान सबसे अधिक कीमत देने वाले खरीदार को बेच देते थे।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी बार-बार अपना ठिकाना बदलते रहते थे। साथ ही, आपस में बातचीत के लिए वे व्हाट्सएप कॉल का उपयोग करते थे ताकि उनकी लोकेशन और गतिविधियों का पता न चल सके।

पुलिस ने चारों आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के पकड़े जाने से क्षेत्र में निर्माणाधीन बिल्डिंगों में हो रही चोरी की घटनाओं पर लगाम लगेगी।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button