Noida: नोएडा के प्रेक्स सोसाइटी के फ्लैट में लगी भीषण आग, सर्वेंट क्वार्टर से उठी लपटें, लाखों का सामान जलकर राख

Noida: नोएडा के प्रेक्स सोसाइटी के फ्लैट में लगी भीषण आग, सर्वेंट क्वार्टर से उठी लपटें, लाखों का सामान जलकर राख
नोएडा। सेक्टर-108 स्थित प्रेक्स सोसाइटी में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब फोर्थ फ्लोर पर बने एक फ्लैट के सर्वेंट क्वार्टर में अचानक आग लग गई। आग की शुरुआत फ्लैट के बाथरूम से हुई, जो कुछ ही देर में तेजी से फैलते हुए कमरों की ओर बढ़ने लगी। आग इतनी भीषण थी कि काले धुएं का गुबार दूर से ही दिखाई देने लगा। गनीमत यह रही कि जिस समय आग लगी, उस समय फ्लैट में कोई भी मौजूद नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
आग लगने की सूचना मिलते ही सोसाइटी के गार्ड ने तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को जानकारी दी। मौके पर दमकल विभाग की तीन से चार गाड़ियां पहुंचीं। सुरक्षा को देखते हुए फ्लैट और पूरे टावर की बिजली सप्लाई तत्काल बंद कर दी गई। दमकलकर्मियों ने सीढ़ियों के जरिए ऊपर पाइप पहुंचाकर आग बुझाने का कार्य शुरू किया। इसके साथ ही आसपास के फ्लैटों में रह रहे लोगों को एहतियातन बाहर निकाला गया, ताकि किसी तरह की अनहोनी न हो।
करीब 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। हालांकि तब तक सर्वेंट क्वार्टर और आसपास के कमरों में रखा काफी घरेलू सामान जलकर राख हो चुका था। फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान और अन्य जरूरी वस्तुओं को भारी नुकसान पहुंचा है। आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पूरे फ्लोर में धुएं का असर फैल गया था।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रदीप चौबे ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया। टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आसपास के फ्लैट खाली कराए और आग को फैलने से पहले काबू में कर लिया। उन्होंने बताया कि समय रहते आग पर नियंत्रण पा लेने से एक बड़ा हादसा टल गया।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। पुलिस के अनुसार फ्लैट के बाथरूम में पानी गर्म करने के लिए इमल्शन रॉड लगाई गई थी। परिजन किसी काम से फ्लैट से बाहर चले गए थे, लेकिन रॉड को बंद करना भूल गए। इसी लापरवाही के चलते शॉर्ट सर्किट हुआ और आग भड़क उठी, जो देखते ही देखते फैल गई।
घटना के बाद सोसाइटी के लोगों में दहशत का माहौल रहा। हालांकि दमकल विभाग और पुलिस की तत्परता से एक बड़ा नुकसान होने से बच गया। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के इलेक्ट्रिक उपकरणों का उपयोग करते समय पूरी सावधानी बरतें और घर से बाहर जाते समय सभी बिजली उपकरण बंद करना सुनिश्चित करें, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।




