नोएडा पुलिस ने आप विधायक के घर पर नोटिस किया चस्पा
नोएडा पुलिस ने आप विधायक के घर पर नोटिस किया चस्पा
अमर सैनी
नोएडा। नोएडा पुलिस शनिवार को आप विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पहुंची। पुलिस ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान को नोटिस दिया है। इस दौरान नोएडा पुलिस के साथ दिल्ली पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे। नोएडा पुलिस की कार्रवाई पर ओखला विधानसभा क्षेत्र से विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा था कि उन्हें मामले में गलत तरीके से फंसाया गया है। नोएडा पुलिस की कार्रवाई एकतरफा है।
अपर पुलिस उपयुक्त (जोन प्रथम) मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि अमानतुल्लाह खान के बेटे अनस और उसके साथियों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की। हालांकि बीच-बचाव के कारण मामला शांत हो गया। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, कथित मारपीट के बाद विधायक के बेटे अनस खान अनस ने अपने पिता अमानतुल्लाह खान को घटना की जानकारी दी थी। इसके बाद अमानतुल्लाह खान ने भी पेट्रोल पंप के मालिक और मैनेजर को धमकी दी थी। इस मामले में पीड़ित विनोद कुमार सिंह की ओर से फेस-वन थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। इस शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया और छानबीन शुरू की। पुलिस ने पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अमानतुल्लाह खान ने बताया था कि उनका बेटा कानून की पढ़ाई कर रहा है। यह घटना उस वक्त हुई जब उनका बेटा परीक्षा देने जा रहा था।
नोएडा पुलिस कर रही मेरी छवि खराब
अमानतुल्लाह खान ने इस मामले में पेट्रोल पंप के कर्मचारियों पर बेटे से दुर्व्यवहार के आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि पेट्रोल पंप कर्मियों ने उनके बेटे के साथ मारपीट की थी। नोएडा पुलिस मेरी छवि खराब करने के लिए अधूरे सीसीटीवी फुटेज का सहारा ले रही है। पुलिस मुझे एकतरफा कार्रवाई में फंसाने की कोशिश कर रही है। अमानतुल्लाह खान का यह भी दावा था कि उन्होंने पेट्रोल पंप के मालिक से बात कर के मामले को सुलझा लिया था।