
अमर सैनी
नोएडा। थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के निठारी में एक पांच साल की बच्ची से पड़ोसी युवक ने हैवानियत कर दी। घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बुजुर्ग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी पड़ोसी बुजुर्ग है। आरोपी सोमवार को पड़ोस में रहने वाली पांच साल की बच्ची को भंडारा खिलाने के बहाने अपने साथ ले गया और रेप किया। इसके बाद आरोपी बच्ची का लहूलुहान हालत में छोड़कर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान आरोपी बच्ची को गंदी वीडियो भी दिखाई थी। बच्ची को लहूलुहान हालत में पाकर परिजनों की चीख निकल गई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस उनकी शिकायत नहीं ले रही है।
परिजनों ने काटे थाने और पुलिस चौकी के चक्कर
बताया जा रहा है कि घटना के बाद से परिजन बच्ची को लेकर थाने और पुलिस चौकी के चक्कर काटे। जब मामला मीडिया में आया तो पुलिस बैकफुट पर आई और परिजनों की शिकायत लेकर जांच शुरू की। इस संबंध में थाना सेक्टर 20 प्रभारी का कहना है कि बच्ची के परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। बच्ची का मेडिकल कराया जा रहा है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।