No Helmet No Fuel Noida: नोएडा में शुरू हुआ “नो हेलमेट, नो फ्यूल” अभियान, अब बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा

No Helmet No Fuel Noida: नोएडा में शुरू हुआ “नो हेलमेट, नो फ्यूल” अभियान, अब बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा
रिपोर्ट: अमर सैनी
उत्तर प्रदेश सरकार ने सड़क सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाते हुए “नो हेलमेट, नो फ्यूल” अभियान की शुरुआत कर दी है। इसका असर नोएडा में भी साफ तौर पर देखा जा रहा है। अभियान के तहत अब कोई भी दोपहिया वाहन चालक अगर बिना हेलमेट पेट्रोल पंप पर पहुंचेगा, तो उसे ईंधन नहीं दिया जाएगा। इस मुहिम का उद्देश्य लोगों को दंडित करना नहीं, बल्कि उन्हें हेलमेट पहनने की आदत डालकर जागरूक करना है।
परिवहन आयुक्त बृजेश नारायण सिंह ने कहा कि “हेलमेट पहनना जीवन का सबसे सरल बीमा है। यह अभियान दंड का नहीं बल्कि सुरक्षा का संकल्प है।” वहीं, एआरटीओ गौतमबुद्धनगर सियाराम वर्मा ने भी लोगों से अपील की कि वे स्वयं की सुरक्षा के लिए हमेशा हेलमेट का उपयोग करें और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें।