निवेश में मुनाफे का झांसा देकर ठगे ढाई लाख
निवेश में मुनाफे का झांसा देकर ठगे ढाई लाख
अमर सैनी
नोएडा। नोएडा। निवेश में मुनाफे का झांसा देकर एक व्यक्ति से ढाई लाख रुपये ठग लिए गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत सेक्टर-20 थाने में की है। सेक्टर-17 निवासी राजन गर्ग ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके पास स्वामी नाम के एक दलाल का फोन आया। उसने निवेश पर मुनाफा कमाने के लिए खाता खुलवाने को कहा। खाता खुलवाने के बाद शिकायतकर्ता ने बीस हजार रुपये का चेक दिया। इसके बाद दो लाख तीस हजार रुपये का चेक जमा करवा दिया। इसके बाद जालसाजों ने मुनाफे के 13 हजार रुपये शिकायतकर्ता के खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद शिकायतकर्ता के पास फिर से फोन आया और बताया गया कि उसके खाते में 24 लाख रुपये का घाटा हुआ है। यह रकम हवाला के जरिए देनी होगी। पैसे न देने पर शिकायतकर्ता के साथ गाली-गलौज की गई। गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।