उत्तर प्रदेशराज्य

Nikki Bhati Murder: नोएडा निक्की हत्याकांड में ससुर को मिली जमानत, सास और पति अभी जेल में

Nikki Bhati Murder: नोएडा निक्की हत्याकांड में ससुर को मिली जमानत, सास और पति अभी जेल में

नोएडा। सिरसा गांव में निक्की भाटी को जलाकर हत्या किए जाने के बहुचर्चित मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने मृतका के ससुर सत्यवीर को जमानत दे दी है। आरोपी पक्ष के वकील अमित भाटी ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि जल्द ही अन्य अभियुक्तों की जमानत याचिका दायर की जाएगी।

हालांकि, इस मामले में सास दया और पति विपिन अभी भी जेल में ही रहेंगे। यह मामला 22 अगस्त 2025 को कासना कोतवाली में दर्ज हुआ था। मृतका निक्की की बहन कंचन ने आरोप लगाया था कि 21 अगस्त की शाम निक्की के पति विपिन, सास दया, ससुर सत्यवीर और जेठ रोहित ने मिलकर उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाई।

पुलिस जांच के दौरान अस्पताल में दिए गए प्रारंभिक बयानों में यह बताया गया कि निक्की ने कहा था कि वह गैस सिलेंडर फटने से झुलसी है। इसके बाद परिस्थितियों और पारिवारिक आरोपों के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया गया।

इससे पहले जिला सत्र न्यायालय से सत्यवीर और जेठ रोहित की जमानत याचिकाएं खारिज हो चुकी थीं। इसके बाद सत्यवीर ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी, जिस पर कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी।

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

Related Articles

Back to top button